42 सालों से भाई को राखी बांधती आ रही है सीबीआई के सामने भी भाई के लिए रास्ता रोककर खड़ी हो गई थी
ग्वालियर:-
भाजपा महाराष्ट्र के सह-प्रभारी व म.प्र के पूर्व मंत्री दादा जयभान सिंह पवैया जी को ने श्रीमती जेना बाई भाई-दूज का टीका लगाते हुए |उनकी यह वही धर्म-बहन है जो पिछले 42 सालों से राखी बांधती है और 6 दिसम्बर 1992 आयोध्या कांड के बाद जब C.B.I. ग्वालियर में छापा डालने आयी तो घर का रास्ता रोककर खडी हो गयीं
Post a Comment