Header Ads

test

जौरासी-सिकरोदा रोड़ पर ओवरलोड यात्रियों की बस हुई अनियंत्रित, कई घायल


 मदन झा (डबरा)

बस हादसे में 13 मौतों के बाद एक बड़ा बस हादसा होने से टला



डबरा। विगत मंगलवार को ग्वालियर में एक गंभीर सड़क हादसे में हुई 13 महिलाओं की मौत की गूंज अभी थम ही नहीं पाई कि उससे पहले एक ओर बड़ा बस हादसा घटित होने से बाल-बाल बचा है। ज्ञात है कि बस संचालकों की मनमानी और मोटे मुनाफे को लेकर बसों को ओवरलोड यात्रियों व सामान से भरकर सड़कों पर चलाने से ऐसे गंभीर सड़क हादसे घटित होते हैं ऐसा ही एक ओर ताजा मामला ग्वालियर हाईवे के जौरासी-सिकरौदा रोड़ पर बुधवार की सुबह देखा गया है जहां पर ओवरलोड यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और पलटने से बची जिसमें कई सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल भेजा गया है।


दरअसल, ग्वालियर में मंगलवार को बस हादसे में हुई 13 लोगों की मौत के बाद और जो लोग इस हादसे से अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं फिर भी प्रशासन इतनी नरमी में क्यों है इन ओवरलोड बस संचालकों पर कार्यवाही करने में कैसी झिझक हो रही है। गौरतलव तो यह है कि ग्वालियर मे बस हादसों में हुई मौतों के बाद ग्वालियर आरटीओ अधिकारी को निलंबित किया गया लेकिन कहीं उससे पहले या फिर अब प्रशासन इन बस संचालकों पर कार्यवाही कर लगाम लगाने के प्रयास करता तो शायद ऐसे गंभीर हादसे होने से बच सके।

कोई टिप्पणी नहीं