निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान प्रारंभ
शिवपुरी, 01 मार्च 2021
आयुष्मान भारत ‘निरामय’ योजनान्तर्गत हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 मार्च से आपके द्वार आयुष्मान अभियान शुरू किया गया है। जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वह कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निशुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रदेश स्तर पर ‘‘आपके द्वार-आयुष्मान’’ अभियान का शुभारम्भ 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पात्र हितग्राहियों की पहचान कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एच.सी.) से अनुबंध का निष्पादन किया गया है जिसके अन्तर्गत समस्त कॉमन सर्विस सेन्टर पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनायेगे एवं इस पर होने वाले व्यय का वहन नियमानुसार राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत ‘‘निरामय’’ योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश में पात्र हितग्राहियों के 2.09 करोड आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।
Post a Comment