Header Ads

test

शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता के लिये वरिष्ठ अधिकारियों ने किया भ्रमण

 

शहर में यातायात के लिये पार्किंग स्थल चयनित करने के निर्देश 



ग्वालियर 17 मार्च 2021

 शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता व्यवस्था के लिये संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं आईजी श्री अविनाश शर्मा ने बुधवार की शाम शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यातायात प्रबंधन के लिये शहर के प्रमुख स्थलों पर पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। 


शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय सहित जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने हजीरा क्षेत्र के नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया और निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर के नालों की सफाई का अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाए। इसके साथ ही प्रात:कालीन सफाई के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था भी बेहतर रूप से की जाए। शहर से कचरा कलेक्शन के कार्य को निर्धारित समय तक पूर्ण करने की व्यवस्था भी की जाए। 

संभाग आयुक्त एवं आईजी ने हजीरा चौराहे के समीप स्थित खुले स्थान पर लग रहे ठेलों को और व्यवस्थित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन और नगर निगम को संयुक्त रूप से चर्चा कर ठेलों की व्यवस्था को बेहतर करने की कार्रवाई करने को कहा। इसके पश्चात नगर निगम द्वारा अमृत परियोजना के तहत मनोरंजनालय खेल मैदान पर विकसित किए जा रहे उद्यान का भी अधिकारियों ने अवलोकन किया। मैदान पर बिना अनुमति के निजी बसों को खड़ा पाए जाने पर बस संचालकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने तथा बसों को तत्काल जब्त कर थाने ले जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने पार्क के बाहर सड़क पर अस्थायी रूप से निवास कर रहे परिवारों को आवास अथवा जमीन के पट्टे देने की कार्रवाई के निर्देश भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए। खेल मैदान एवं पार्क विकास के साथ-साथ उसके संधारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों ने इसके पश्चात गोला का मंदिर चौराहे पर यातायात प्रबंधन को देखा तथा लेफ्ट टर्न को और व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। संभाग आयुक्त एवं आईजी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को संयुक्त रूप से शहर में चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों का अवलोकन करने तथा उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान यातायात प्रबंधन के लिये किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने स्वच्छता अभियान के तहत निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 


कोई टिप्पणी नहीं