मोहनसिंह बने राष्ट्रीय संगठनमंत्री तो बृजमोहन को मिली महासचिव की जिम्मेदारी
डबरा।
मोहन सिंह परिहारखंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाकिम सिंह परिहार करगंवा एवं नारायण सिंह परिहार क्षेत्रीय प्रभारी की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी ठाकुर नारायण सिंह वर्मा उज्जेन की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोहनसिंह परिहार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री तथा बृजमोहन सिंह परिहार को राष्ट्रीय महासचिव के दायित्व से मनोनित किया गया है।
बृजमोहन परिहार
इसीक्रम में मोहनसिंह परिहार और बृजमोहन सिंह के मनोनयन पर ईष्टमित्रों एवं समाज बंधुओं ने बधाईयां दी तथा हर्ष व्यक्त किया इस अवसर पर सुजानसिंह, अर्जुनसिंह, लालसिंह, होतमसिंह, विजयसिंह, शिवचरण सिंह, विष्णु परिहार, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, अतरसिंह परिहार, कल्याणसिंह परिहार, बलबीरसिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment