Header Ads

test

थाना पुरानी छावनी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश हत्या करने वाले दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर।02.03.2021



थाना पुरानी छावनी क्षेत्र अंतर्गत 3 दिन पूर्व रायरू गांव के पास मिले शव की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांगीजी भारतीय पुलिस सेवा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पांडे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदोरिया के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त घटना की छानबीन करने के लिए निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन महानगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पुरानी छावनी को प्रकरण विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में मृतक के पुत्र व उसके दोस्त की भूमिका संदिग्ध है। उक्त सूचना पर से जब दोनों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक के पुत्र पर काफी कर्जा था।तथा उसकी एक गांव के लड़के से अच्छी दोस्ती थी अपने दोस्त से भी मृतक के पुत्र ने काफी कर्जा लिया था उक्त दोस्त मृतक से कर्जा के पैसे मांग रहा था उक्त सूचना पर से मृतक के पुत्र की दोस्त से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व मृतक के पुत्र के साथ मिलकर पूरी घटना अंजाम देना स्वीकार किया दोस्त की निशानदेही पर मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई पुलिस पूछताछ में मृतक के पुत्र ने यह बताया कि उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था जिसको चुकाने के लिए उसने अपने पिता से कई बार रुपयों की मांग की थी पिता द्वारा रुपए देने से मना किया जाने पर उसने अपने मित्र के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनाई दिनांक 26.02.2021 को जब राजेंद्र खेत से वापस घर आ रहा था तो मेरे मित्र द्वारा उन पर कट्टे से फायर किया जिससे वह बच गए फिर मैंने उनके गले में पड़ी साफी से उनका गला घोट दिया व मेरे दोस्त ने कट्टे के बट से उनके सिर पर तब तक बार किया जब तक वह मर नहीं गए। कपड़ों पर खून लगने से हम लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास नाले पर पहुंचे यहां अपने कट्टे व खून से सने कपड़ों को नाले में फेंक दिया तथा घर आकर पिता को खोजने का नाटक करने लगा व पिता का सब मिलने पर शंका ना हो इसलिए पिता की मृत्यु को आघात  से बेहोश होने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हो गया ।

इसके बाद उसने शांतिपूर्ण तरह से उनका अंतिम संस्कार भी किया पुलिस द्वारा आरोपी गणों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े व 315 बोर के कट्टे मय जिंदा राउंड को नाले से जप्त कर लिया गया है ।थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह ,उप निरीक्षक अजय सिंह सिकरवार ,आरक्षक रवि,विष्णु जादौन, विक्रम ,मुकेश ,बृजेश सैनिक शायर हुसैन की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं