Header Ads

test

कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

 सिटी सेंटर में प्रशासनिक अधिकारियों ने सायरन के साथ दिया कोरोना से बचाओ का संदेश



ग्वालियर:-

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए आज से ग्वालियर जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। इसी के तहत सिटी सेंटर स्थित होटल सनबीम के सामने शाम 7:00 बजे सायरन बजाया गया तथा सायरन के साथ जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर जिलेवासियों को संदेश दिया। 



जन जागरूकता अभियान के दौरान संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे।

इस अवसर प्रशासनिक अधिकारियों ने पास में ही स्थित हीरो होंडा के शोरूम में पहुंचकर वहां उपस्थित नागरिकों व कर्मचारियों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएँ।

कोई टिप्पणी नहीं