Header Ads

test

निगम प्रशासक ने की बजट की समीक्षा, दिए निर्देष



ग्वालियर दिनांक 16 मार्च 2021

नगर निगम के वार्षिक बजट को लेकर संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना ने बजट की समीक्षा की तथा सभी हैडों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

        निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बजट समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्री देवेन्द्र पालिया सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे और अपने अपने विभाग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में निगम प्रशासक श्री सक्सैना ने निर्देश दिए कि बजट ऐसा हो जो कि निगम की आय बढाने वाला हो तथा शासन द्वारा विभिन्न करों को लेकर लागू किए गए साफॅटवेयर ई नगर पालिका व अन्य सभी पर ही कार्य किया जाना चाहिए। इसके साथ ही निगम के सभी कर्मचारियों का सर्वेक्षण होना चाहिए तथा कर्मचारियों का नियमित आंकलन होना चाहिए और जो कर्मचारी जहां कार्यरत है वहीं से उसका वेतन आहरित होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं