Header Ads

test

क्षेत्र के विकास में धन की कमी नही आने दी जायेगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर


15 ग्वालियर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में किया 3 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन 



ग्वालियर 07 मार्च 2021

 प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विधानसभा क्षेत्र 15 के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार शहर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। ग्वालियर के विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जायेगी। क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। क्षेत्र में सड़क, सीवर व पानी की लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युतीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। 



ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के द्वारा पर्यावरण बचाओ, साफ सफाई रखो एवं जल बचाओ का संदेश भी भ्रमण के दौरान दिया गया। इसके साथ ही आमजन की समस्याओं को भी सुना और उसके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से आम जनों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगीं। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने साइकिल यात्रा का शुभारंभ वार्ड-7 स्थित राधा विहार कॉलोनी से किया। यहाँ 18 लाख 46 हजार रूपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड व नाली निर्माण का भूमि पूजन करते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा बिजली के बिल व सीवर लाइन न होने की समस्या क्षेत्र की महिलाओं ने मंत्री श्री तोमर को बताई। इस पर मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि क्षेत्र का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का स्टीमेट बनाकर मुझे अवगत करायें। जिससे क्षेत्र में विकास कार्य शीघ्र चालू कराये जा सकें। 

3 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्रा के दौरा 15 ग्वालियर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में किया 3 करोड 75 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन। वार्ड 8 नरसिंह नगर पीताम्बरा हॉस्पिटल के पीछे सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 4 लाख 69 हजार, न्यू नरसिंह नगर सीसी सडक निर्माण कार्य लागत 2 लाख, चैडे के हनुमान राजपूत बेकरी के पास सीसी सडक निर्माण कार्य लागत 1 लाख 58 हजार, वार्ड 15 स्थित संजय नगर में सीसी रोड एवं डामरीकरण निर्माण कार्य लागत 38 लाख 86 हजार, वैष्णोंपुरम में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 32 लाख, वार्ड 11 स्थित गोसपुरा नम्बर 1 की विभिन्न गलियों में सीसी नाली निर्माण कार्य लागत 13 लाख 51 हजार, वार्ड 12 स्थित 25 क्वार्टर में इंटरलॉकिंग टाईल्स कार्य लागत 2 लाख 95 हजार, लाईन नम्बर 2 में आगंनबाडी के पास टाईल्स व नाली निर्माण कार्य लागत 1 लाख 57 हजार लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।  

इसी प्रकार लाईन नम्बर 2 में पार्क निर्माण हेतु बाउंड्री बॉल व टाईल्स कार्य लागत 23 लाख 38 हजार, वार्ड 31 स्थित गायत्री नगर की विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 3 लाख 77 हजार, वार्ड 32 स्थित एलआईसी पुलिया स्थित खुला नाला निर्माण कार्य लागत 3 लाख 31 हजार, गांधी नगर पुलिया से स्वर्ण रेखा नदी तक सीसी बॉक्स नाला निर्माण व सड़क रेनोवेशन कार्य लागत 43 लाख 48 हजार, रेलवे क्रॉसिंग के पास आरसीसी बॉक्स कलवर्ट नाल निर्माण कार्य लागत 48 लाख, वार्ड 33 स्थित लक्ष्मण तलैया डामरीकरण कार्य लागत 17 लाख 40 हजार, डोंगरपुर कल्पना चौहान की गली में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 2 लाख 96 हजार एंव वार्ड 36 स्थित गेंडे वाली सडक पर डामरीकरण व नाली निर्माण कार्य 1 करोड़ 17 लाख की लागत से बनाई जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं