Header Ads

test

कोरोना में प्रषासन का रोको टोको अभियान बिना मास्क लोगों के लिए बना समस्या

 


मुख्य चैराहे पर की बिना मास्क वालों पर 100 रूपये की चालानी कार्यवाही

डबरा:-मदन झा

कोरोना व्यापक महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश-प्रदेश में शासन और प्रशासन दोनों ही अलर्ट बने हुए लगातार शासन-प्रशासन के अधिकारी आमजनों से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे हैं तथा संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर दिशा-निर्दोशों का सख्ती से पालन कराते देखे जा रहे हैं।

इसी दौर में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे कोरोना के दिशा-निर्देशों में मास्क की सख्ती को लेकर रोको टोको अभियान के तारतम्य में एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीएम की मौजूदगी में मुख्य अग्रसेन चैराहे पर त्यौहार बाद ही चैकिंग प्र्वाइंट लगाकर बिना मास्क लोगों पर चालानी कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में प्रशासनिक टीम ने करीब 50 से अधिक बिना मास्क लोगों पर 100 रूपये के चालान काट कार्यवाही की है तथा एसडीएम श्री शर्मा ने पत्रकारों को दी जानकारी में बताया है कि प्रशासन की इस मुहिम और लगातार बिना मास्क लोगों पर कार्यवाही के बाद इसका काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है त्यौहार से पहले की गई कार्यवाहियों में काफी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए देखे गए थे लेकिन कार्यवाही के बाद अब ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते दिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं