*ग्राम शुक्लहारी में राजस्व शिविर का हुआ आयोजन, पीड़ितों की सुनी समस्या*
मदन झा गजेंद्र साहू(डबरा)
शिविर में पहुंचे कुल 73 आवेदन 53 का मौके पर ही निराकरण
डबरा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के शिकायती आवेदनों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर गुरूवार को ग्राम शुक्लहारी में नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य की मौजूदगी में लगाया गया। शिविर में कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 53 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
उक्त शिविर में नामांतरण विक्रयपत्र फोती नामांतरण तथा बंधक दर्ज/बंधक मुक्ती के आवेदनों में बढ़ोत्तरी देखी गई जिसमें नामांतरण संबंधी 24 आवेदन, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका के 14, नक्शा सुधार हेतु 01, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने 04, बंधक दर्ज/बंधक मुक्ती के 29 आवेदन तथा जनपद पंचायत ट्राई साईकिल के लिए 01 आवेदन उक्त शिविर प्राप्त हुए। जिसमें 53 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा लगभग 20 आवेदनों को आगामी कार्यवाही हेतु जांच में लिया है।
Post a Comment