Header Ads

test

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की गाथा बयां कर रही है जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी

 

संभागीय कमिश्नर एवं आईजी जनसंपर्क एवं नगर  निगम की प्रदर्शनी देखने पहुँचे 



ग्वालियर 17 मार्च 2021

 ग्वालियर सहित प्रदेश के विकास में जुड़ रहे नए-नए आयामों एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में लगाई गई है। इसी तरह ग्वालियर के विकास कार्यों की श्रृंखला पर केन्द्रित नगर निगम की प्रदर्शनी भी ग्वालियर मेले में लगी है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा बुधवार को जनसंपर्क विभाग एवं नगर निगम की प्रदर्शनी देखने पहुँचे। संभाग आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने इस दौरान वन विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनियों का भी जायजा लिया। 



जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में खासतौर पर प्रधानमंत्री स्व-निधि, जल जीवन मिशन के तहत घर – घर कनेक्शन, वन नेशन – वन राशन कार्ड, अन्न उत्सव, एम राशन मित्र, वनाधिकार पट्टों का प्रदाय, गुमशुदा बेटियों के लिये घर लौटने की उम्मीद का अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्व-सहायता समूहों के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण सहित विकास के अधोसंरचनागत विकास में स्थापित हो रहे विभिन्न आयामों को चित्रों के जरिए बखूबी ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी मेला में आने वाले सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। 

इसी तरह नगर निगम की प्रदर्शनी में ग्वालियर के अधोसंरचनागत विकास से संबंधित पूर्ण हो चुके विकास कार्यों सहित वर्तमान में जारी विकास कार्यों की श्रृंखला को चित्रों के जरिए दिखाया गया है। 

संभाग आयुक्त द्वारा किए गए प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा व मेला सचिव श्री निरंजन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मेला दुकानदार संघ के सचिव श्री महेश मुदगल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं