Header Ads

test

कोविड-19 मरीजों को ना हो किसी प्रकार की परेशानी, सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर




ग्वालियर । प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर ने आज कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा मरीजों की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और उनका समय पर इलाज हो यह सुनिश्चित किया जाए। 


मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी के साथ संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ समीर गुप्ता, अधीक्षक जया रोग चिकित्सालय डॉक्टर धाकड़ उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ यह सुनिश्चित करें कि कोविड मरीजों का इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए तथा उससे ज्यादा पैसे लेने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो। 

इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बहार एक केयर सेंटर बनाया जाए जिसमें पलंग , ऑक्सीजन, चिकित्सक सहित सभी आवश्यक सुविधाएं हो ताकि एंबुलेंस से आने वाले प्रत्येक मरीज के उतरते ही उनका इलाज शुरू हो जाए और फिर यह निर्धारित किया जाए कि संबंधित मरीज को कहां भर्ती करना है और उन्हें वहां भर्ती करने की व्यवस्था की जावे। साथ ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाई करमचारी, नर्स , वार्ड बॉय इत्यादि पर्याप्त संख्या में हो एवं उनके भोजन आदि की उचित व्यवस्था हो। 

वहीं अस्पतालों में भर्ती जिस भी मरीज को रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता हो, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाए। मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा को निर्देश दिए कि कोरोना संकट के दौरान कोविड मरीजों द्वारा निकलने वाले मेडिकल वेस्ट कलेक्शन एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था वार्ड वार हो तथा जो भी मरीज होम कोरंनटाइन हैंं, उन्हें समय पर घर पर ही दवा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं