कोरोना कर्फ्यू के दौरान 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय
ग्वालियर 15 अप्रैल 2021
कोरोना कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओ में आने वाली शासकीय संस्थाओं को छोड़कर ग्वालियर जिले की समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय लगाने के आदेश दिए गए हैं। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र में विहित प्रावधानों के आधार पर इस आशय का आदेश जारी किया है। आदेश के जरिए कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति का रोस्टर बनाकर कार्यालय का संचालन कराएँ। कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद पूर्व में जारी आदेश के तहत कार्यालय लगाए जायेंगे।
Post a Comment