रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क लोगो के काटे चालान
डबरा:-मदन झा
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन का रोको टोको अभियान अपनी चरम सीमा पर है जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी कोविड 19 की गाइडलाइन के अंतर्गत बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं । इसी क्रम में गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा तहसीलदार रामनिवास सिकरवार अपर तहसीलदार सीताराम वर्मा ने नगर के मुख्य अग्रसेन चौराहे पर पुलिस बल की सहायता से रोको टोको अभियान को जारी रखा और 40 से अधिक बिना मास्क लोगों पर चालान काटकर 100 रू का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई । उक्त अभियान के अंतर्गत की गई कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने महिलाओं पर नरमी दिखाई और आम लोगों से मास्क लगाने व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है ।
Post a Comment