Header Ads

test

ग्राम छिदगांव तमोली में कराटे प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें ग्रामीण आँचल के खिलाड़ीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

 जिसमे  खिलाड़ियो ने 11 स्वर्ण पदक जीते




हरदा:-(अनिल मलरहे) ग्राम छिदगांव तमोली में तिनका सामाजिक संस्था के मार्गदर्शन में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम छिदगांव तमोली बालागांव,बूंदडा,पानतलाई,रन्हाई इन पांच गांव के खिलाड़ीयो ने सहभागिता निभाई कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया कि खिलाडीयो को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण आँचल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके जिसमे प्रतिद्वंदीयो ने एक दूसरे को किक पंच चलाकर मेडल हासिल किए।


छिदगांव तमोली से यशस्वी बिल्लोरे, करण मल्हारे,गुलशन मल्हारे,आनन्द मल्हारे,पानतलाई से दीपक सातनकर रन्हाई से रोहित चौहान,बालागांव से ख़ुशी विश्वकर्मा, माधुरी ओनकर, सोनाली ओनकर, अंकित बिल्लोरे,बूंदडा से तनु सरियाम ये खिलाड़ी गोल्डमेडल विजेता रहे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश मालवीय ने लोकेश रामकुचे ,विजय काजवे अनिल मल्हारे, जिज्ञासा ओनकर रवींद्र मल्हारे, इन प्रशिक्षको को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया एंव विजेता खिलाडीयो को गले में मेडल पहना कर  सम्मानित किया गया खास बात यह है कि सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क एंव सेनिटाइजर लागकर एंव शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया इस मौके पर तिनका सामाजिक संस्था से मुख्य प्रशिक्षक रितेश तिवारी ,सचिव मना मंडलेकर, लखन मालवीय मिथलेश योगी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं