Header Ads

test

कृषि मंत्री कमल पटेल का स्व सहायता समूह की महिलाओं से दूरभाष पर हुआ संवाद

 हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


हरदा विधायक तथा कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल ने आज ग्राम बागरोल के स्‍व सहायता समूह की महिलाओं से दूरभाष पर बात की एवं गांव में कोरोना महामारी की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम के स्‍व सहायता समूह की बहनों से पूछा कि गांव में अभी कितने लोग बीमार हैं, जिनको सर्दी, खासी, बुखार आ रहा है। चर्चा में समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी हमारे गांव में किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार नहीं है। हम सभी स्व सहायता समूह की बहने घर-घर जाकर लोगों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, सर्दी खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाने के संबंध में लोगों को जागरूक कर रही हैं। हमारे गांव की स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई सभी बहने कोरोना महामारी में प्रेरक की भूमिका अदा कर रही है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि शासन के द्वारा कोरोना महामारी में इस बार 5 माह का राशन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है सभी बहने राशन दुकान से राशन प्राप्त कर ले। उन्हें राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो मुझे फोन पर अवगत कराएं। गांव में यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं और उपचार में किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो उन्हे अवगत कराएं। मंत्री श्री पटेल ने चर्चा के दौरान कहा कि गांव में ज्यादा से ज्यादा कोरोना किट स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं