Header Ads

test

भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर मास्क वितरण किया कोरोना महामारी से बचने के लिए जनता को जागरूक किया

 


सुबह का चाय नाष्ता, दोनो टाईम खाना का अभियान निरंत जारी है: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा



ग्वालियर 21 मई। कंाग्रेस भवन पर भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कांग्रेस भवन पर श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण नमन किया तदपष्चात जिला स्तर पर सभी 12 ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों में मास्क वितरण, कोरोना से बचने के उपाय बताकर जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया।

 


राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार एवं 17 दक्षिण ग्वालियर विधानसभा विधायक प्रवीण पाठक द्वारा अपनी-अपनी विधायक निधि से 2-2 एबंूंलेंस मरीजों के लिए शासकीय अस्पतालों में दान दी।

 


शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने नागरिको गरीब वर्गो को मास्क वितरित करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिये, मास्क लगांए, दो गज की दूरी बनाएं, खुद को और परिवार को बचांए का संदेष देते हुए कहा कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे ंकोरोना माहामारी के बीच अस्पतालों में मरीजो के परिवारो को चाय नाष्ता सुवह शाम का खाना प्रदान कर मानव सेवा की जा रही है, जिस प्रकार से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गंाधी जी को विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. राजीव गंाधी ने इस देष में आंतकवाद को समाप्त करते हुए राष्ट्र की विकास की मुख्यधारा मंे जोड़कर विकास की मुख्यधारा मे शामिल किया तथा इस देष में 18 वर्ष के युवांओ को वोट देने का अधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत किया। 


राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के सपनो को साकार करते हुए पंचायती राज अधिनियम कानून बनाया, भारत संसार में टैक्नोलोजी रूप से उच्च स्तर पर पहुंच सके इसके लिये आधुनिक संचार, कम्प्यूटर युग, की क्रांति प्रारंभ की जिससे आज भारत के हर गांव शहर में देष का कोई भी नागरिक संसार के किसी भी देष में और भारत में व्यापार उद्योग, खेतीवाड़ी, विकास योजनांए, के साथ ही अन्य तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है, देष मंे स्वच्छ सरकार एवं भ्रष्टाचार से खरीदफरोख्त से सरकार बनाने के लिये उन्होने दलबदल विधेयक कानून बनाया जिस पर अमल की आवष्यक्ता है। राजीव गांधी ने दूरदर्षन केन्द्र का किले पर शुभारंभ कर ग्वालियर की जनता को यह सुविधा उपलब्ध करायी। एैसे महान नायक के मार्ग पर चलकर देष केा और आंगे लेजाने के लिये कांग्रेसजन संघर्ष के लिये तैयार रहे, संघर्ष ही कांग्रेस की पहचान है और संघर्ष से ही कंाग्रेस ने देष केा आजाद कराया, संघर्ष करके ही भारत को विकास की बुलंदियो पर पहुंचाया।



ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाष चावला, संतोष शर्मा, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू द्वारा लक्ष्मीगंज स्थित नारायण वृद्ध आश्रम में  नेबुलाइजर मशीन, वपोरीज़र मशीन सेनेटाईजर, मास्क वितरित किए गए।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 3 के दलित बस्ती गुदड़ी मोहल्लू में क्षेत्रीय लोगो का स्वास्थ्य षिविर लगाकर हेल्थ चेकअप किया गया एवं मास्क वितरित किए गए एवं गरीब वर्ग को भोजन वितरित किया गया एवं सिविल हाॅस्पिटल हजीरा में भोजन एवं फल वितरण किया गया।



ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर के अंर्तगत आत्मज्योति द्वष्टीहीन आवासीय कन्या विद्यालय में बच्चो को नमकीन, बिस्किट एवं फल वितरित किए गए एवं नागरिको को मास्क वितरण किया गया।

ब्लाॅक 4 के अंर्तगत लक्ष्मणपुरा जाटव मोहल्ले में फल एवं मास्क का वितरण किया गया। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी इंदरगंज द्वारा अचलेष्वर मंदिर पर नागरिको को फल एवं मास्क का वितरण किया गया।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मुरार द्वारा संचार क्रांती के जनक पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्य अर्पण कर उन्हें श्रृद्धाजली दी और नागरिको को मास्क वितरण किए गए।

 


पुण्यतिथि कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार, प्रदेष सचिव सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, शील खत्री, सुरेन्द्र यादव, प्रेमनारायण यादव, प्रभूदयाल जौहरे, हमीद खां उस्मानी, महिला कार्यकारी अध्यक्ष वीणा भारद्वाज, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेष खान, मुनेन्द्र भदोरिया, विनोदी जेन, अतुल जेन, प्रेम सिंह यादव, सुनील श्रीवास पप्पू, राकेष गुर्जर, कैलाष चावला, संतोष शर्मा, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू, सीमा समाधिया, पार्षद विनोद यादव माठू, केदार किरार, अतुल पवार, प्रमोद जेन, संजीव दीक्षित, डाॅ रामअवतार सिंह चोहान, बाबू लाल राठौर, अनुप षिवहरे, धीरेन्द्र कुमार, राजा यादव, शरद यादव, संजीव देवतवाल, शुभम मधुरिया, गोपाल सोलंकी, बृजेष शुक्ला, रूपेष दुबे, विकास उपाध्याय अताउल्ला खांन, बेताल सिंह गुर्जर, दिनेष एषवार, मनोज पाल, जितेन्द्र राणा, जसवंत यादव, चंदन राठौर, राजेष सोन, सत्येन्द्र नागर, अमन लक्षकार, मोहित जेन, बहादुर शाक्य, राकेष कुषवाह, किषन कुषवाह, अरविंद शाक्य, नंदू सिसोदिया, अजीत गोस्वामी, वृजमोहन दिवाकर, बेटू खंडेलवाल, रघुनाथ तोमर, देवलाल शाक्य, विजय दिवाकर, आकाष वर्मा, राकेष महोविया, राजू भदोरिया, पिंकी परमार, शमषेर अली, शरद सारस्वत, प्रदीप पलरैया, अलीमा खान, लक्ष्मीनारायण कुषवाह, लाला यादव, राकेष राजपूत आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं