हीरामन बाबा भगत नीलेश ने 4 वार डबरा से गोवर्धन पैदल, 12 बार रतनगढ़ की यात्रा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ग्वालियर:-
हीरामन सरकार भगत नीलेश भगत ने ग्वालियर जिले के कई अधिक युवाओं के साथ पैदल धार्मिक यात्राएं कर कर ग्वालियर जिले को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया |
गौरतलब है कि भगत ने कई बार हीरामन सरकार ग्रुप की ओर से पैदल चलते हुए गवालियर जिले सहित आसपास के अन्य जिलों में पहुंचे ! इस दौरान भगत ने युवाओं और बाबा के भक्तों से कहां की पैदल चलने , शारीरिक चुस्ती , मानसिक तंदुरुस्ती के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सबसे बेहतर विकल्प है! पैदल चलने से जहां हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है साथी पर्यावरण की स्वच्छता को बेहतर रखा जा सकता है ! ज्यादातर पुराने लोग अधिक पैदल चलते थे इसलिए पहले पर्यावरण की कमी महसूस नहीं होती थी ज्यादातर लोग पैदल चलने से प्रदूषण की कमी भी कम हो सकती है ! हीरामन सरकार के भगत को सम्मानित किया गया मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री माननीय श्री नारायण सिंह कुशवाह , जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष भुजबल , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी देवी हेमंत कुशवाह, राज्य मंत्री माननीय श्री भारत सिंह कुशवाह, साथ ही साथ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया
Post a Comment