Header Ads

test

निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर नो वर्क नो पेमेंट के तहत वेतन काटने के दिए निर्देष

ग्वालियर दिनांक 18 नवंबर 2021:-




 शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मोनिटरिंग की जाकर संबंधित कर्मचारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। 

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर स्वाच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियेां को लेकर शहर के सभी वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने एवं आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ड मोनिटर अपने अपने वार्ड मंे भ्रमण कर रहे हैं। 

इसी के साथ ही उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय 13 के अंतर्गत वार्ड 57,58,59 में निरीक्षण किया। जिसमें वार्ड 57 में  अनुपस्थि सफाई कर्मचारी श्री दामोदर पुत्र रमेश, श्री चन्द्रकुमार पुत्र सुरेश, श्री विनीत पुत्र विजय, श्री भगवानदास पुत्र लालाराम वार्ड 59 श्री धर्मवीर पुत्र गंगाराम, श्री अजय पुत्र मुन्ना, श्री गोपाल पुत्र मनीराम, श्री बद्री प्रसाद पुत्र कालीचरन, श्री तेजपाल पुत्र मंूगाराम, श्री अर्जुन पुत्र दिलीप, श्रीमती गीता पत्नी नंदकिशोर, वार्ड 58 श्री राकेश पुत्र रमेश, श्री पूरन पुत्र लेखराज, श्री रवि पुत्र कैलाश, श्रीमती रामा पत्नी प्रभुदयाल, श्री विनोद पुत्र सुरेश, श्री राजीव पुत्र पूरन, श्री सूरज पुत्र मनोज, श्री श्याम पुत्र रामदास, श्रीमती गुन्जा, श्रीमती श्रद्धा पत्नी छोटेलाल, श्रीमती सीमा पत्नी राजू, श्री मुकेश पुत्र नारायण, श्री रोहित पुत्र अशोक अनुपस्थित पाये गए। 

इसके साथ ही जोन 10 वार्ड 21 में  श्री संतोश पुत्र राजाराम, श्री मुकेश पुत्र मदन, श्रीमती फूलवती पत्नी अशोक, श्रीमती शशी पत्नी शालू, श्री कमल पुत्र हेतराम अनुपस्थि पाये गए। जिसमें टास्क फोर्स दल में श्री विजय पुत्र बुदारू, श्री गौरव पुत्र मुकेश, श्री प्रमोद पुत्र वीरेन्द्र, श्री मनोज पुत्र किशन, श्री करन पुत्र राजू 28 दिन से अनुपस्थित एवं श्री रोहित पुत्र मनेाज, श्री रामनिवास पुत्र बाबूलाल, श्री केवल पुत्र रतीराम 4 दिन से अनुपस्थित पाये गए। नो वर्क नो पेमेंट के तहत वेतन काटने व तीन दिवस मंे उपस्थित  होने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 


उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने किया वार्ड 36 का निरीक्षण

इसी के तहत उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के साथ वार्ड क्रमांक 36 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर 2 की सेवाएं समाप्त एवं 11 का वेतन काटा गया। 

निरीक्षण के दौरान श्री पूरन पुत्र श्री माधो नियमित, श्री रवि पुत्र श्री भगवानदास, श्री आकाश पुत्र श्री विनोद, श्री संजय पुत्र श्री दीनदयाल विनियमित तथा आउटसोर्स के श्री अमन पुत्र श्री जगदीश, श्री प्रमोद पुत्र श्री बालकिशन, श्री रोहित पुत्र श्री सीताराम, श्रीमती रजनी पत्नी श्री किशन, श्रीमती कंचन पत्नी संजय, श्रीमती संध्या पत्नी पवन, श्रीमती पूनम पत्नी विकास, श्री अन्नू पुत्र सुरेश सफाई मित्र अनुपस्थित पाए गए। उक्त कुल 13 अनुपस्थित कर्मचारियों में श्री अमन पुत्र जगदीश व श्री अन्नू पुत्र सुरेश आउटसोर्स सफाई मित्र आये दिन अनुपस्थित रहने एवं कार्य पर समय पर न आने तथा कार्य से समय के पूर्व चले जाने के आदि है। अतः उक्त दोनों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त किये जाने के निर्देश के साथ  अनुपस्थित 11 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिये गए।

इसके साथ ही उपायुक्त श्री चौहान द्वारा स्वर्ण रेखा में गंदगी के जमाव को देखकर डब्ल्यू एच ओ वार्ड 36 एवं वार्ड 35 को तत्काल साफ कराये जाने एवं आसपास से फेकें जाने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं