Header Ads

test

शहर में विभिन्न स्थानों पर किया फॉगिंग व दवा छिड़काव

 ग्वालियर दिनांक 18 नवंबर 2021:-




शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लार्वा का सर्वे भी किया जा रहा है तथा जहां भी लार्वा मिला तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की गई।

         स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। वर्तमान में मच्छर व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। जिसे देखते हुए निगम द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

          शहर के विभिन्न स्थानों पर जिसमें पुदमपुर खेरिया, गोविंदपुरी, नई सड़क, हजीरा, चावड़ी बाजार, माधवगंज, झूलेलाल वाली गली, सती विहार कॉलोनी, जीवाजी गंज, कंपू, मुरार, सिटी सेंटर, फूलबाग, पडाव सहित अन्य क्षेत्रों में भी फोगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं