Header Ads

test

थाना मुरार पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

 02 अधिया 315 बोर, 01 कट्टा 315 बोर तथा 10 जिंदा राउण्ड • दो अपाचे मोटर सायकिल की बरामद।

ग्वालियर 18.11.2021:-




 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांधी, मापुसे द्वारा लूट एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं लुटेरों को पकड़ने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक, शहर पूर्व श्री राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन में तथा सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीना, भापुसे के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.11.2021 को थाना प्रभारी मुरार शैलेन्द्र के भार्गव एवं थाना मुरार की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाना मुरार क्षेत्रातर्गत सिद्धबाबा मंदिर बड़ागांव के पास पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गये। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से 02 अधिया तथा आबकारी एकट के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। फरार दोनों बदमाशों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना मुरार में अप०क० 1021/21 धारा 399, 400, 402 भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट तथा 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


1315 बोर 01 कट्टा 315 बोर तथा 10 जिंदा राउण्ड व 02 मोटर साइकिलें जप्त की गई। बदमाशों से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने अन्य बारदाते खुलने की भी संभावना है। पकड़े गये तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं तथा एक बदमाश के विरूद्ध पूर्व से ही थाना मालनपुर जिला भिण्ड में लूट, मारपीट


बरामद मशरूका:- 02 अधिया 315 बोर 01 कट्टा 315 बोर तथा 10 जिंदा राउण्ड एवं दो अपाचे मोटर सायकिल की बरामद।


सराहनीय भूमिक- थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक श्री शैलेन्द्र भार्गव, उप निरी० मुकुल यादव, सउनि विश्रामसिंह, प्र०आर० कमलेश यादव, आर पंकज तोमर, अनिल व्यास, जयहिन्द जादौन, नंदलाल, योगेन्द्र गुर्जर, लेखराज, नीरज, दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं