चिकित्सा महाविद्यालय एवं सभी अस्पताल में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए - कलेक्टर
शिवपुरी, 17 मई 2021:-
जिले में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के साथ आंधी तूफान की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं सभी अस्पताल जहां गम्भीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहां विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था यथा डीजल जनरेटर आदि की पूर्व से व्यवस्था करने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त बीएमओ, समस्त नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालय, समस्त संचालक निजी चिकित्सालय को निर्देश दिए है कि संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व से तैयार रखना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान किसी प्रकार की आगजनी संबंधी दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
Post a Comment