गृह मंत्री ने जिगना को दी 1 करोड़ 69 लाख की लागत की सड़क की सौगात
दतिया 12 जून 2021:-
मध्यप्रदेष शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम जिगना में 1 करोड़ 69 लाख की लगत की लागत से निर्मित होने वाली 3.5 किलोमीटर लंबाई की जिगना से निचरौली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से जिगना की पहचान एक जंगषन के रूप में होगी। उन्होंने कहा कि रोड़ के बन जाने से जिगना से चारो दिषाओं में आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने खराब ट्रासफार्मर होने पर तत्काल बदलने के अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने इस दौरान हैण्ड़पंपों की घोषणा के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Post a Comment