Header Ads

test

आज 22 जून को अमर चंद बांटिया को कांग्रेस नमन करेगी: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 ग्वालियर 21 जून:-



शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देषभक्ती और भारत की आजादी के लिए अपने प्राणो को न्यौक्षावर करने वाले अमर चंद बांटिया की आज 22 जून 164वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पर सर्राफा बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर प्रातः 10 बजे नमन किया जाएगा।

 

शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में वीरंगना लक्ष्मीबाई के साहस और पराक्रम में साथ देते हुए अमर चंद बंाटिया ने वीरंगना लक्ष्मीबाई का साथ देने के लिए अपने प्राण दावं पर लगाकर देषभक्ति का परिचय दिया एैस महान जननायक को कांग्रेस 22 जून केा शत् शत् नमन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं