Header Ads

test

टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत 73 स्थानों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण महा-अभियान में 23 जून 2021 दिन बुधवार को हरदा जिलें में 73 स्थानो पर कोरोना की टीका लगाया जावेगा।

हरदा शहरी क्षेत्र में -10

कृषि उपज मंडी हरदा, नारमदेव धर्मशाला हरदा,, खेडीपुरा मस्जिद हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, फाईल स्कूल हरदा,, मानपुरा स्कूल हरदा, छोटी हरदा स्कूल परिसर, होलीफेत स्कूल कालेज हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, जिला न्यायालय परिसर हरदा ।


विकासखंड खिरकिया में- 26

कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, शासकीय महाविद्यालय सिराली, पहनपाट, बडनगर, काल्याखेडी, बारंगा, लोनी, पिपल्या भारत, ढोलगांव कला, जावदपुरा, कानपुरा, भवरदी माल, जामन्याकला, मोरगडी, आमासेल, हसनपुरा, सारसूद, मुण्डासेल, दीपगांवखुर्द, आमाखाल, धूपकरण, बिचपुरी माल, विक्रमपुरकला, घोघडाखुर्द, गोपालपुरा ।


विकासखंड टिमरनी में - 18

नीलामी हाॅल वन विभाग टिमरनी, नगरपालिका मा.शा.टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, सनसाईन स्कूल टिमरनी(पोखरनी रोड) कृषि उपज मंडी टिमरनी,ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा , पाॅलीवाल स्कूल रहटगाॅव, ग्राम पंचायत भवन, नौसर, ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर, ग्राम पंचायत भवन करताना, उपस्वास्थ्य केन्द्र पोखरनी, ग्राम पंचायत नयागाॅव, ग्राम पंचायत आलमपुर, ग्राम पंचायत निमाचाखुर्द , ग्राम पंचायत टेमागाॅव, ग्राम पंचायत भवन तजपुरा, ग्राम पंचायत भवन बिच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन धौलपुर कला,।

विकासखंड हंडिया में- 19

उपस्वा.केन्द्र.खामापडवाॅ, उपस्वा0 केन्द्र झाडपा, उपस्वा0 केन्द्र खेडा, उपस्वा0 केन्द्र बालागांव, आंगनवाडी केन्द्र कायागांव, ग्राम पंचायत, अबगांवकला, उपस्वा.केन्द्र कमताडा, प्राथ0 स्वा0 के0 मसनगांव, ग्राम पंचायत, कुकरावद, उपस्वा0 केन्द्र मगरधा, ग्राम पंचायत बिछौला माल, प्राथ.शाला.जुगरिया, ग्राम पंचायत हंडिया, ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द, शाला भवन भुन्नास, प्राथ0 स्वा0 के. रन्हाईकलाॅ, शाला भवन सोनतलाई,ग्राम पंचायत मांगरूल, आंगनवाडी केन्द्र झाडपा ।

कोई टिप्पणी नहीं