Header Ads

test

बलिदान मेला में समाधि पर हुआ 7 कोरोनायोद्धा मातृशक्ति का सम्मान

कोरोना  में जो हमारे लिए सड़कों पर थी वे वंदनीय है: पवैया

 ग्वालियर:-




वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के श्रद्धांजलि मंडप में आज नगर की सात कोरोना योद्धा मातृशक्ति को  सम्मानित किया गया। शहर के विभिन्न संगठनों, संतों व सामाजिक राजनीतिक हस्तियों ने पुस्पार्चन के साथ समाधि पर मौन श्रद्धांजलि दी ।

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान  मेला के दूसरे दिन 18 जून की सुबह हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रोफ़ेसर कप्तान सिंह सोलंकी, बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, गुना सांसद के पी यादव व पूर्व मंत्री माया सिंह ने समाधि पर एक साथ पुष्प चक्र अर्पित किया ।


 • राष्ट्रगीत के बाद श्रद्धांजलि मंडप में कोरोना काल में मानवता की सेवा में स्वय को समर्पित करने वाली   डाॅ. नीलिमा टंडन, डाॅ. नीलिमा सिंह, डाॅ. अर्चना कंसल, आईपीएस ह्रतिका वासव, नर्स टिंटू कूँचेरिया, स्वच्छताकर्मी श्रीमती चंपा व श्रीमती किरण को कोरोना योद्धा नारीशक्ति सम्मान प्रदान किया गया।इस अवसर पर श्री पवैया ने कहा जब हम कोरोना के कारण घरों में थे, तब हमारी रक्षा के लिए जो  सड़को पर  रही ऐसी बहने हमारे लिए वन्दनीय है।


 • देश भक्ति के भावुक गीतों व भजनावली से मंडप 18 57 के क्रांतिकारियों की स्मृति में भावनात्मक बना रहा ।राष्ट्रगान व मौन श्रद्धांजलि के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी, बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, गुना सांसद के पी यादव महंत रामदासजी दंदरौआ महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री यशवंत इंदापुरकर,पूर्व मंत्री माया सिंह,विहिप के पप्पू वर्मा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ,उमाशंकर पचौरी, अभय चौधरी , पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, अशोक शर्मा, लाल जी जादौन ,नितेश शर्मा , डॉ हरिमोहन पुरोहित, चंद्रप्रकाश सिकरवार, कनवर मंगलानी, राकेश खुरासिया, श्रीमती सुमन शर्मा,पूर्व सभापति राकेश माहौर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं