Header Ads

test

सूने घर में चोरी करने वाले पकड़े गए

शिवपुरी(करैरा)


-विगत दिनो पूर्व  सिटी सेंटर करैरा में दोपहर 12 से 6 के बीच फरियादी नीलम प्रदीप अवस्थी पुत्र सुखदेव प्रसाद अवस्थी उम्र 41 साल के दोपहर मे सुने घर से नगदी व जेवरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। जिस पर करैरा थाने में अपराध क्रमांक 248/21 आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। एस आई अजय मिश्रा दोपहर मे गस्त कर रहे थे उसी समय यह सातिर बदमाश एक सुने घर का ताला तोड रहे थे जैसे अजय मिश्रा और पुलिस टीम को देखा तो चोर भागने लगे पुलिस ने पकडा और पकड कर पूछ ताछ की तो उन्होंने बताया की लाकडाउन मे यह दोपहर  मे घूमते है और सूना घर देखकर उसमे चोरी करते  है इनके पास से ताला तोडने के सभी औजार मिले और अभी इनके दो साथियों के नाम और पता चला है  वह नए अमोला 2 नं मे रहते है। मोटर साईकिल चोरी और स्मैक जैसे धंधों मे लिप्त है उन्हे  अमोला पुलिस की मदद् से पकड कर और भी बरदातो का खुलासा होगा । जिनकी तलाश जारी है ।   व स्टाफ की तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छोटू साहू पुत्र मनीराम साहू निवासी गली नंबर 2 नया अमोला एवं जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र शरनाम कलावत उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 2 नया अमोला से 30 हजार रु नगद, सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 20 हजार रु बरामद कर लिए हैं।

कार्यवाही मे करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया,  एस आई कुलदीप सिंह, एस आई चेतन शर्मा,एस आई भावना राठौर , ए एस आई सुबोध टोप्पो,   ए एस आई रतीराम चौकटिया, आरक्षक अभय राज,अहम भूमिका रही ।


इनका कहना है .....

करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि लाकडाउन के कारण सभी लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे सभी से अपील है की अपना घर सूना ना छोडे । ना किसी को बता कर जाए और थोडा सावधानी बरते।

थाना प्रभारी 

अमित भदौरिया करैरा

कोई टिप्पणी नहीं