वीरांगना के बलिदान की पूर्व संध्या पर श्रद्धा के दीपों से शहर जगमगाया
सुबह प्रो. सोलंकी, पवैया व शेजवलकर कोरोना योद्धा मातृषक्ति को सम्मान देंगे
ग्वालियर 17 जून:-
वीरांगना लक्ष्मीबाई की शहादत की 163वीं वर्षगांठ पर झांसी किले से आयी शहीद ज्योति की समाधि पर स्थापना के साथ ही दो दिवसीय वीरांगना बलिदान मेला का शुभारंभ हुआ।
बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा ज़िला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने आज सांय 7 बजे पडाव चौराहे पर ज्योति की अगवानी की। अखंडरोही, क्रांतिकारी की झांसी के साथ 20 गणमान्य प्रतिनिधि समाधि पहुंचे व जयभान सिंह पवैया व विवेक शेजवलकर ने शहीद ज्योति स्थापित की तथा राष्ट्रीगत गायन के साथ शहीदों के सम्मान में दूधिया रोशनी से आकाश जगमगाया।
ग्वालियर शहर के 71 चौराहे-तिराहांे व प्रमुख पार्कों मंे ठीक 7.45 बजे एक साथ रानी के चित्र के सम्मुख दीप श्रृंखला अर्पित करते ही पूरे नगर में शहीदों के सम्मान में दीपोत्सव जैसा दृष्य बन गया। वहीं 71 स्थानों पर एक साथ राष्ट्रगीत गायन हुआ। 20-20 की समिति संख्या में लश्कर, ग्वालियर और मुरार मंे पुष्पांजलि भी हुई।
समाधि के सामने कल 18 जून को सुबह 8 बजे पुष्पांजलि के पश्चात् श्रद्धांजलि स्वरूप भजनांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल प्रो. श्री कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री व संस्थापक अध्यक्ष, सांसद कोरोना योद्धा 7 मातृषक्ति डाॅ. नीलिमा टंडन, डाॅ. नीलिमा सिंह, डाॅ. अर्चना कंसल, आईपीएस ह्रतिका वासव, नर्स टिंटू कूँचेरिया, स्वच्छताकर्मी श्रीमती चंपा व श्रीमती किरण को वीरांगना के नाम नारी शक्ति सम्मान भेंट किया जाएगा। श्रद्धांजलि स्थल पर महंत रामदास जी दंदरौआ सरकार सहित प्रमुख सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठनों के 20 गणमान्य बैठेंगे तथा समाधि पर श्रद्धासुमन कोविड मर्यादा के अनुसार अर्पित करंेगे।
कल 18 जून को सांय 8.25 बजे फेसबुक पर लाइव वर्चुअल कवि सम्मेलन के ओजस्वी कवि विनीत चौहान व शषिकांत यादव काव्य पाठ करंेगे।
Post a Comment