Header Ads

test

कलेक्टर ने किया टीकाकरण कैंप का भ्रमण टीकाकरण कराने आए लोगों को कलेक्टर ने किए उपहार वितरित

आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-


कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आज सेठ हरिवंश राय अग्रवाल धर्मशाला, नार्मदीय धर्मशाला में

एवं गुर्जर बोर्डिंग के सामने स्थित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नार्मदीय धर्मशाला में टीकाकरण कराने आए व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा उनका वितरण किया। साथ ही टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए टीकाकरण करवाने वालो को उपहार भेंट किए।



 कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि नार्मदीय धर्मशाला स्थित टीकाकरण केंद्र पर महिलाओं द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है, यहां महिलाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल उपस्थित रही। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सामाजिक, राजनेतिक तथा धार्मिक संगठनों एवं नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए टीकाकरण करना आवश्यक है, यह सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वयं भी टीकाकरण करवाएं एवं लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। कोरोना की रोकथाम हेतु सभी टीकाकरण कराये। स्वयं भी सुरक्षित रहे एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे। उन्होने कहा कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड के साथ समग्र आईडी भी लेकर आये ताकि पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं