Header Ads

test

कलेक्टर संजय गुप्ता ने किया सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग का शुभारंभ

 ट्रेनिंग से तैयार हुए प्रशिक्षणार्थी करेंगे आंगनबाड़ियों में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-


 कलेक्टर संजय गुप्ता ने बुधवार को एसबीआई द्वारा संचालित आरसेटी संस्थान में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए ट्रेनिंग सत्र का शुभारंभ किया। ट्रेनिंग से तैयार हुए छात्र जिले की आंगनबाड़ियों में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम करेंगे। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त से पूर्व जिले की पांच सौ से अधिक आंगनबाड़ियों में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम किया जाना है, यह अपनी तरह का देश का पहला नवाचार है, जिसमें जनसहयोग के माध्यम से आंगनवाड़ियों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि इसे एक अभियान के रूप में चलाना है। यह कार्य अंतर्विभागीय समन्वय एवं जनसहयोग से किया जा रहा है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लीड बैंक, आरसेटी, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, नेहरू युवा केंद्र, जन अभियान परिषद, ई गवर्नेंस आदि विभागों के समन्वय से किया जाएगा। इससे पूर्व कलेक्टर श्री गुप्ता ने दूरस्थ वनांचल स्थित राजा बरारी आंगनवाड़ी केंद्र में अपनी स्वर्गीय माता जी की स्मृति में दान देकर सोलर पैनल स्थापित कराया था। इससे उत्साहित होकर जिले के अन्य अधिकारी, समाजसेवी, कृषक आदि लोग भी आगे आकर आंगनबाड़ियों में सोलर पैनल स्थापित करवा रहे हैं। दानदाताओं द्वारा एक सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन हेतु रूपये 7613 की राशि दी जा रही है।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्य एक बड़े अभियान का रूप ले रहा है । प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आरसेटी के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया, जिसमें एनर्जी स्वराज फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्य हेतु जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज, एमपीईबी विभाग एवं आईटीआई कॉलेज द्वारा मानव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा इसे एक अभियान का रूप देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आईआईटी प्रोफेसर श्री चेतन सोलंकी ,श्री निरंजन शर्मा, उप संचालक कृषि विभाग श्री चंद्रावत, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, एमपीईबी प्रबंधक श्री वतन खाड़े, ई गवर्नेंस प्रबंधक श्री अभिषेक बड़जात्या, लीड बैंक प्रबंधक श्री गिरीश तिवारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं