Header Ads

test

भाजपा सरकार के कुषासन के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को दिए ज्ञापन

केन्द्र एवं प्रदेष की भाजपा सरकार होष में आए

जनता को बड़ती मंहगाई से शीघ्र राहत दिलाए: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 01 जुलाई:-



भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेष सरकार के कुषासन एवं असफलता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्रीयों के बढ़ते दाम एवं अन्य जनसमस्यांओ को लेकर आज शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग से प्रदर्षन करते हुए मोती महल स्थित संभागीय कार्यालय पहुंचकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और देष की जनता को राहत दिलाने की मांग की।


शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर ने महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम संभागीय आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार के राज में आज हर तरफ जनता में त्राही-त्राही है, एक तरफ कोराना महामारी और लाॅकडाउन से देष के आमनागरिक की कमर टूट गई है वहीं दूसरी और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस बढ़ती कीमतें एवं खांद्यान सामग्रीयों पर मंहगाई की मार ने जनता को सड़क पर ला दिया है, कोरोना काल में आॅक्सीजन, दवाईयों और इंजेक्षन की जमकर कालाबाजारी की गई, कोरोना महामारी में अपने परिजनो का इलाज कराने के लिए आमजन ने अपना मकान, दुकान, जमीन, गहने तक बेच दिए फिर भी अपने परिजनो को नही बचा पाए ओर भाजपा सरकार मुआवजा राषि देने से बचने के लिए कोरोना से हुई मौतांे का सही आकड़ा छिपा रही है एवं कोरोना मृतको के मृत्यू प्रमाण पत्रो पर कोरोना से मृत्यू तक नही लिखा जा रहा है, भाजपा केन्द्र एवं प्रदेष सरकार को जनहित में तत्काल सार्थक कदम उठाना चाहिए और जनता को राहत दिलाना चाहिए।


ज्ञापन देने वालो में सेवादल के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र शर्मा, प्रदेष महासचिव सुनील शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूचि गुप्ता, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष हमीद खां उस्मानी, पूरन सिंह कुषवाह, भगवान सिंह गुर्जर, देषराज भार्गव, दिलीप मिश्रा, संदीप यादव, संजीव दीक्षित, राजू बाथम, राजेन्द्र कुषवाह, वकील अहमद, जुल्फिकार, राकेष बाथम, सलमान खान, अनिल बाबू, अयान खान, राजकुमार शर्मा, दिनेष चैरसिया, आनंद जिझोतिया, बिंदू खान, हरवीर सिंह गुर्जर, आंेकार सिंह गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर, अविनाष गुप्ता, रमन खटीक, देवेन्द्र कुषवाह, आकाष कुषवाह, निधि शर्मा, रानू शर्मा, रचना कुषवाह, वर्षा कुषवाह, शारदा, शीला आर्य आदि सम्मलित थे।

आंनद शर्मा धर्मेन्द्र शर्मा राजकुमार शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं