Header Ads

test

बड़ी अकबई रोड से अर्टिका कार लूटकर ले जाने वाले दो लुटेरों को ग्वालियर पुलिस ने 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

लुटेरों से अर्टिका कार व घटना में प्रयुक्त कट्टा मय राउण्ड के बरामद

 ग्वालियर दिनांक 18.07.2021-


 दिनांक 17.07.2021 को थाना उबरा क्षेत्र में चालक को घायल कर कार लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांधी, भापुसे द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को थाना बल व काईम ब्रांच की टीम बनाकर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति पुलिस अधी ग्वालियर द्वारा थाना डबरा व काईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर तंत्र विकसित कर उक्त लूट के बदमाशों को पकड़े हेतु टीम को आदेशित किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा व डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना उबरा व काईम ब्रांच की टीमों द्वारा उक्त लूट के आरोपियों को पकडे हेतु मुखबिर तंत्र मामूर किये गये। आरोपियों को पकड़े के लिये थाना ढबरा के उप निरीक्षक श्री संजू यादव व थाना काईम ब्रांच ग्वालियर के उप निरीक्षक श्री बलराम माझी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई। दिनांक 19.07.2021 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17.07.2021 को अर्टिका कार लूटकर भागने वाले बदमाश जौरासी घाटी के पास देखे गये है जो किसी गंभीर बारदात करने की फिराक में मौजूद है। सूचना पर से काईम ब्रांच व थाना डबरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा कि तीन संदिग्ध लड़के लूटी गई अर्टिका कार लिये खड़े हुए है. पुलिस टीम को देखकर उन्होंने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे दो सदिय बदमाशों को धरदबोचा एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर एक के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा तथा एक राउण्ड बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये दोनों आरोपियों ने दिनांक 17.07.2021 अर्टिका गाड़ी क्रमांक एमपी07-सीजी-6248 छीनकर भागने की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों से लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस द्वारा इनके फरार साथी की तलाश की जा रही है।


ज्ञात हो कि दिनांक 17/07/2021 को फरियादी बंटी पुत्र नरेन्द्र शर्मा उम्र 26 साल निवासी महावीरपुरा डबरा ने थाना डबरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17.07.2021 को सांय तीन लड़के उसे डबरा बस स्टेण्ड पर मिले जिन्होने मुझे रोका और कहा कि हमें बर्थडे पार्टी मनाने के लिये ग्वालियर जाना है मेरा उनसे 1300/- रूपये में सौदा तय हुआ। उसके बाद में तीनों लड़कों को लेकर वहां से चल दिया सांय करीब 07:30 हम गुरुद्वारा पुलिया के पास पहुंचे तभी उनमें से एक लड़का बोला कि बड़ी अकबई रोड से मेरी फैमिली भी मेरे साथ चलेगी। हम लोग जैसे ही बड़ी अकबई रोड पर पहुंचे तो उन लड़कों में से एक ने मेरा गला पीछे से पकड़ लिया तथा दूसरे ने हाथ पकड़ लिया और तीसरा लड़का मुझे कट्टे के बट से सिर में मारने लगा जिससे मेरे सिर में चोट आई। उसके बाद तीनों लड़कों ने मुझे गाड़ी से नीचे पटक दिया और मेरी अर्टिका गाड़ी कमांक एमपी07-सीजी-6248 छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा में अप०क0 619/21 धारा 394 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विचेचना में लिया गया।


बरामद मशरूका:-

 घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड तथा लूटी गई अर्टिका गाड़ी क्रमांक एमपी07-सीजी-6248


सराहनीय भूमिका:-

 थाना प्रभारी डबरा श्री विनायक शुक्ला, का० निरीक्षक मचलसिंह, उप निरी0 संजू सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक रामवरन, अविनाश पटसारिया, राधा मोहन कटारे, भूपेन्द्र दांगी, प्रवेश चौरसिया, सतीश भार्गव तथा थाना प्रभारी काईम बांच श्री पप्पू यादव, उनि बलराम माझी, सउनि गुलशन सोनकार, प्र०आर० घनश्याम जाट, चन्द्रवीर, आरक्षक देवबृत्त तोमर, मनोज एस०, गौरव आर्य, अरुण पवैया, आशीष शर्मा, रणवीर यादव, अरुण शर्मा, विकाश तोमर, राहुल यादव, प्रमोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं