Header Ads

test

अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत खनियाधाना विकासखंड में रैली का आयोजन

 शिवपुरी, 11 जुलाई 2021:-



  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड खनियाधाना में अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार रथ को तहसीलदार श्री गोविंद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक देवी शंकर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । शासन की मंशा अनुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को प्रचार प्रसार एवं अभियान की जानकारी देने हेतु प्रचार रथ का पूरे विकासखंड में भ्रमण कराने के उद्देश्य से रवाना किया गया। इस अवसर पर  तहसीलदार गोविंद सिंह द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा अनुसार पूरे विकासखंड में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करना है। सभी लोगों को जागरूक करने हेतु यह प्रचार रथ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में जानकारी देने हेतु रवाना किया जा रहा है । विकासखंड समन्वयक देवी शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार हमें बड़े स्तर पर इस अभियान से जुड़ना है एवं सभी लोगों को अपने मोबाइल पर वायुदूत ऐप डाउनलोड कर अपना पंजीयन करना है । साथ ही सभी लोग 8 अगस्त को पूरे जिले में एक साथ पौधारोपण कर एप पर फोटो अपलोड करना है। उक्त कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार रथ पूरे खनियाधाना शहर में घूम कर विभिन्न ग्रामों राजनगर, चमरोआ, रेडी चौराहा ,लोहारी कला, हीरापुर, गोगरी, नयागांव, गजोरा, पोठाई, आदि ग्रामों में लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के वालंटियर सोहन सिंह अहिरवार, हरेंद्र यादव, विकास पांडे ,धर्मेश दुबे, अमर सिंह, सत्येंद्र ,केशव नामदेव, शिशुपाल लोधी ,रामपाल, नीरज यादव, धर्म सिंह ,प्रवीण भारती आदि लोगों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं