Header Ads

test

ग्राम छिदगांव तमोली में अनिल मल्हारे ने गांव की दुकानो पर कोरोना शायरी का पोस्टर लगाकर वेक्सीन के प्रति जागरूक किया

आज नगद कल उधार पहले टीका फिर व्यापार

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 ग्राम छिदगांव तमोली में जागरूकता अभियान चलाया  तिनका सामाजिक संस्था के कोशाध्यक्ष व ग्राम छिदगांव तमोली के कराटे कोच अनिल मल्हारे ने वेक्सीन लगवाने के लिए कोरोना शायरी लिखा हुआ पोस्टर दुकानों पर लगाकर वेक्सीन के लिए प्रेरित किया साथ ही वेक्सीन लगवाने के लिए लोगो से अपील की गई एंव लोगो के घर घर जाकर वेक्सीन लगवाने के लिए बुलावा दिया गया एंव गांव मे बने वेक्सीन सेंटर पर लोगो को पहुंचाया ताकि गांव 100% वेक्सीनेशन की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आ सके पोस्टर में ये स्लोगन लिखे आज नगद कल उधार पहले टीका फिर व्यापार, आप कैमरे की निगरानी में है टीका नही लगाने वाले परेशानी में है।



ग्राहक तो भगवान है टीका ही समाधान है, उधार प्रेम की कैंची है टीका जरूरी है जिंदगी हम तक पहुंची है, ग्राहक हमारे लिए भगवान है टीका लगवाईए कीमती आपकी जान है, इस तरह लोगों को 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगों से चर्चा कर वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इस दौरान रवींद्र मल्हारे, आनंद गुलशनन भवानी का विशेष सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं