Header Ads

test

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिला अस्‍पताल को एक और दी सौगात सर्वसुविधा युक्‍त आधुनिक एम्‍बुलेंस का किया लोकार्पण

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला चिकित्‍सालय हरदा में अत्‍याधुनिक एम्‍बुलेंस का लोकार्पण किया। उन्‍होने कहा कि एम्‍बुलेंस का उपयोग गंभीर रोगी को इन्‍दौर भोपाल शिफ्ट करने में किया जायेगा। 1075 पर फोन लगाने पर तुरन्‍त रोगी को एम्‍बुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध होगी। मंत्री श्री पटेल द्वारा अपनी विधायक निधि से इस हेतु 30 लाख से अधिक की राशि प्रदाय की गई है। यह एम्‍बुलेंस अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लेस है, इसमें वेंटिलेटर, हार्ट कंट्रोल मशीन के साथ अन्‍य सहायक मशीनें भी लगी हुई है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री सुरेन्‍द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, सिविल सर्जन श्री शिरिश रघुवंशी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं