Header Ads

test

झाड़ियों में पड़ी नवजात बच्ची को काट रही थी चीटियाँ, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाया जीवन

 ग्वालियर:-दिनांक 14 अगस्त 2021



ग्वालियर के थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत झाड़ियों में एक नवजात बच्ची कपड़ों मे लिपटी मिली है जिसके पूरे शरीर पर चीटियाँ लगी है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 13-08-2021 को डायल 100/112 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ग्वालियर जिले की डायल 100 / 112 वाहन क्र.16 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही थाना प्रभारी महाराजपुर को सूचित किया गया। डायल 100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक जसराम तोमर और पायलेट प्रताप सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर नवजात बच्ची को संरक्षण में लिया गया। नवजात बच्ची को तत्काल एफ. आर. व्ही. वाहन से ले जाकर जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ नवजात बच्ची को उपचार मिला। डायल 100/112 स्टाफ की तत्परता से परित्यक्त नवजात बच्ची का जीवन बचाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं