रक्षाबंधन के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी एवं सब जेलों में 22 अगस्त को खुली मुलाकात प्रतिबंधित
रुद्र जैन(शिवपुरी)
वर्तमान समय में कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों के आने वाले नवीन कैशों को दृष्टिगत रखते हुए 22 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में आयोजित की जाने वाली खुली मुलाकात को स्थगित किया जाता है। जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में निरूद्ध बंदियों के परिजनों को 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के अवसर पर सभी जेलों पर दी जाने वाली खुली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
Post a Comment