Header Ads

test

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आरटीसी द्वारा ग्राम बन सिलरा में 5 सैकड़ा पौधे रोपित किए

 करैरा (शिवपुरी):- 




आईटीबीपी आरटीसी करैरा द्वारा ग्राम वन ग्राम पंचायत सिलरा में डीआईजी सुरिन्दर खत्री के मार्ग दर्शन में सहायक सेनानी हरिमोहन सिंह, इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के साथ दर्जन भर से अधिक सिपाहियों व ग्राम वासियो के सहयोग से बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, यहां 20 बीघा में स्थित शासकीय ग्राम वन में 500 फलदार पौधे रोपित किये गए। पौधरोपण में ग्राम पंचायत सरपंच आमिर खान, डॉ हनीफ खान, डॉ रियाज खान, जगभान सोलंकी, बंटी सोलंकी, महेश जाटव, रानू सोलंकी,असीम खान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 


कार्यक्रम में इंजी हरिमोहन ने बताया कि डीआईजी श्री खत्री के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था उसमें हमने व हमारे अधिकारियों ने ग्राम वासियों के सहयोग से गांव गांव जाकर लगभग 12 हजार पौधे रोपित कर दिए हैं। व इस तरह की निरंतर कार्यक्रम जारी है। आज भी ग्राम बन सिलरा में 500 पौधे रोपित किए गए हैं जिसमें यहां के ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। व पौधों की सुरक्षा, सिंचाई आदि की जिम्मेवारी भी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष लगभग 5-5 पौधे अवश्य लगाना चाहिए।


 जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। व पौधे हमको ऑक्सीजन देते हैं। ग्राम पंचायत सरपंच डॉक्टर हनीफ खान ने बताया कि आईटीबीपी के सहयोग से इस ग्राम में इस वर्ष 500 पौधे लगाए गए। पिछले साल भी सपोर्ट बटालियन द्वारा  पौधे लगाए गए थे, जिसमें से 60 प्रतिशत पौधे जीवित है व वृद्धि कर रहे हैं। इस ग्राम वन में  पंचायत द्वारा विशाल गौ शाला  का भी निर्माण हो रहा है।  इन पौधों को  ग्रामीणों के सहयोग से वृक्ष बनाने का संकल्प लेते हैं और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के डीआईजी सुरेंद्र खत्री सहित उनके समस्त स्टाफ के हम आभारी हैं जो उन्होंने इतना बड़ा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हमारी ग्राम पंचायत में आयोजित किया।

 अभी भी हमारे ग्राम  बन में 5 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं। पूरे ग्राम वन को फेंसिंग द्वारा कवर्ड किया जा रहा है जिससे यहां के पौधे सुरक्षित बने रहें।

कोई टिप्पणी नहीं