Header Ads

test

सौर आंगनवाड़ी महा अभियान के लिये ओम नारायण शुक्ला ने 7613 रुपए की राशि दान की

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



 महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण हरदा मप्र जिले की आंगनबाड़ियों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है।इसी क्रम में हरदा की शुक्ला कॉलोनी निवासी श्री ओम नारायण शुक्ला ने कुलहरदा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 7613 रुपए की राशि दान की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। श्री शुक्ला ने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के आंगनवाड़ियों में सौर पैनल के लिए चलाए जा रहे महाभियान से प्रेरित होकर आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। 

 कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा से रोशन करने में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है। ज़िले के संपन्न किसान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं, जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। अभियान के तहत अभी तक 155 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है। इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं और संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि स्थापित सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं