Header Ads

test

मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन द्वारा किया गया मीन सेना का गठन

हाकिम सिंह रावत बने प्रदेश प्रमुख



शिवपुरी:- मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष *जगदीश सिंह मीना* *द्वारा शुक्रवार 19 अगस्त को संगठन में मीन सेना का गठन किया गया*। 


इसके पहले प्रदेश  प्रमुख शिवपुरी के *हाकिम सिंह रावत* को बनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री *एडवोकेट संतोष मीना*, राजगढ़ जिला महामंत्री *बृजमोहन मीणा* सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदेश प्रमुख के रूप में *हाकिम सिंह रावत* को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए जगदीश मीना ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में मीन सेना का गठन करने के लिए आज ही से कार्य प्रारंभ करें। इस अवसर पर मीन सेना प्रमुख *हाकिम सिंह रावत* द्वारा  द्वारा  बताया कि मीना समाज बहुल मध्यप्रदेश के 30 जिलों में मीन सेना का गठन किया जाएगा, जो सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी।खासतौर पर *ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ पीड़ित लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करने का कार्य किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं