Header Ads

test

डबरा में आरपीएफ टीम पर हमला, एएसआई व कांस्टेबल घायल

 डबरा ब्रेकिंग :-भरत रावत



रेल यातायात बाधित करने के दो आरोपी व एक हमलावर पकड़ा गया

झांसी/डबरा। 19 अगस्त को लगभग 10 बजे मप्र के थाना डबरा के टेकनपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चक में रेल लाइन पर अवरोध डाल कर रेल यातायात बाधित करने के दो संदिग्धों को पकड़ने गई डबरा आरपीएफ चौकी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक एएस आई व एक कांस्टेबल घायल हो गया। इसके बावजूद आरपीएफ ने दो संदिग्धों व एक हमलावर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। घटना की रिपोर्ट चौकी टेकनपुर में दर्ज कराई गई है।

दरअसल, 5 अगस्त को आंतरी-अनंतपेठ के बीच किमी नंबर 1199/18-20 पर अज्ञात लोगों ने रेल लाइन पर पटरी का टुकड़ा रख दिया था। इससे इंटरसिटी गाड़ी का इंजन टकरा गया था। इस प्रकरण में धारा 153 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल में इसमें निकटवर्ती ग्राम चक के दो युवकों के नाम प्रकाश में आए थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ने डबरा चौकी आरपीएफ इंचार्ज/एसआई नंदलाल मीणा, एएसआई रामाधार शर्मा व कॉन्स्टेबल राम निवास मीणा निजी वाहन से चक ग्राम पहुंचे l वहां एन एच 44 श्रीराम ढाबा के सामने गांव से वांछित दोनों संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश में खेत में उठा-पटक होने लगी। संदिग्धों द्वारा शोर मचाने पर गांव वालों ने इकट्ठा होकर आरपीएफ स्टॉफ पर हमला कर दिया l इस हमले में एएसआई रामाधार शर्मा एवं कांस्टेबल रामनिवास मीणा के सिर हाथ पैर में चोटें आई l इसके बावजूद टीम ने दोनों वांछित बंटी बघेल व गोपाल बघेल के साथ एक हमलावर को दबोच लिया। इसके बाद आरपीएफ टीम टेकनपुर पुलिस चौकी पहुंची और हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। विजेंद्र सिंह भदोरिया/ टेकनपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों का चिकित्सा परीक्षण करा कर कार्रवाई की जा रही है, हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं