Header Ads

test

शहर के सभी पटवारियो ने कलेक्ट्रेट पर कर रहे हे कलम बंद हडताल।

हडताल का आज नौवा दिन। 



ग्वालियर जिले मे प्रांतीय इकाई के आह्वान पर ग्वालियर के समस्त पटवारी हड़ताल पर। 


तीन सुत्रिये मांगो को लेकर दे रहे हे कलमबंद धरना।

*पटवारी संघ की क्या है मांगे......*

1- पटवारी को यात्रा भत्ता 300 रुपये प्रतिमाह मिलता है ..मतलब 10 रुपये रोज!! (पेट्रोल का दाम 110 रुपये है)


2- पटवारी को मकान भत्ता 258 रुपये मिलता है । ग्रामीण इलाके में भी 10*10 वर्गफीट का कमरा 1000 रुपये से कम नही है।


3- पटवारी को अतिरिक्त हल्के का सम्पूर्ण कार्य करने का  500 रुपये प्रतिमाह ( मतलब 17 रुपये रोज)


4- पटवारी को अतिरिक्त हल्के का स्टेशनरी भत्ता और यात्रा भत्ता सरकार द्वारा नहीं दिया जाता है ।


5- पटवारी का वेतनमान 2100 ग्रेड पे है। जो कि प्राथमिक शिक्षक से भी कम है व भारत देश के सभी राज्यो में सबसे कम है!!


6- प्रदेश में जब भी प्राकृतिक आपदा आई पटवारी हमेशा किसान हित में किसानों के साथ खड़ा दिखा ।


 जबकि हम शासन के समस्त 56 विभागों का कार्य करते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं