हेड लाइन्स mp पर लगाई गई खबर का हुआ असर
पानतलाई से रन्हाईकला मार्ग में रन्हाईकला गांव में गड्डो में डलवाई मुरुम
पहलेहरदा :-
अब
क्षेत्र की प्रमुख मार्गों में से एक है पानतलाई से रन्हाईकला मार्ग रोड पर जगह - जगह गड्ढे हो गए शीर्षक से हेडलाइन mp ने प्रमुखता से उठाया था जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मार्ग पर मुरुम गिट्टी डलवा कर क्षेत्रवासियों को कीचड़ कि समस्या से निजात दीला दी है अधिकारीयो से चर्चा की जिसके परिणाम स्वरूप जनहित की समस्या संज्ञान में लेते हुए गड्डो में मुरुम डाल कर कार्यवाही की गई अब लोगो को आसानी से आवागमन हो रहा है
लोगो ने माना आभार
हेडलाइन mp न्यूज पोर्टल हरदा के ब्यूरो अनिल मल्हारे की पहल पर जनहित कि समस्या का तत्काल समाधन होने पर आभार माना है
मालूम हो कि उक्त समस्या को लेकर सबसे पहले 10 अगस्त को हेडलाइन mp न्यूज पोर्टल पर खबर चलाई गई थी
Post a Comment