आंगनवाड़ी में 4 कार्यकर्ता व 7 सहायिका हेतु रिक्त पदों पर आवेदन 16 जुलाई तक किए जा सकते हैं
नगर पंचायत करेरा वार्ड क्रमांक 5 में भी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन आमंत्रित हैं
करैरा (शिवपुरी):-
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिवपुरी के आदेश के क्रम में परियोजना अधिकारी करैरा प्रियंका बुनकर ने परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन हेतु सूचना जारी की है।* श्रीमती बुनकर ने बताया कि 16 जुलाई 2021 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय दिवस में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिन ग्राम पंचायतों में रिक्त पद है उनकी सूची निम्नानुसार है। करेरा नगर वार्ड क्रमांक 5 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित हैं, तथा जनपद पंचायत करेरा की ग्राम पंचायत ग्राम डामरोनखुर्द, धनरा, डुमघना (आदिवासी बस्ती) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद पर आवेदन आमंत्रित है। इसीतरह सहायिका हेतु ग्राम पंचायत टीला तृतीय, रहरगवा प्रथम, सिरसौद अमोला 2-1, सिलानगर प्रथम, काली पहाड़ी प्रथम एवं तृतीय तथा बड़ौरा द्वित्तीय में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु अहर्ताएं एवं अनिवार्य शर्ते निम्नानुसार हैं, जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु अहर्ताएं 1 जनवरी 2021 को आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 45 वर्ष से अधिक ना हो।आवेदिका का संबंधित वार्ड/ ग्राम का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी 10+2 की 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा सहायक का पद हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इच्छुक महिला आवेदिका उपरोक्त निर्धारित योग्यता एवं अहर्ताएं अनुसार कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना करेरा कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र दिनांक 16 जुलाई 21 समय साय 5:00 बजे तक जमा करावे। उक्त दिनांक - समय के पश्चात कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे और ना ही उन आवेदनों पर विचार किया जावेगा। उक्त सूचनाएं कार्यालय के सूचना पटल, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, तहसील व संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है। शेष जानकारी कार्यालय समय में कार्यालय से ली जा सकती है।
Post a Comment