जीवाजी क्लब के मुख्य संग्रक्षक स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 20वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर जीवाजी क्लब द्वारा जीवाजी क्लब परिसर मे औषधीय एवं फलदार पेड़ो के वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्वालियर:-
जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरुण गोयल ने बताया कि पर्यावरण के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण इस आयोजन मे उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता , डाॅ नीरल काॅल, परेश मिश्रा, तिलक राज जैन, धमैन्द्र जेैन, लवन्या शर्मा, रितिक शर्मा, रिशभ शर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरुण गोयल ने बताया कि आज इस कार्यक्रम मे जीवाजी क्लब परिवार के सदस्यों के द्वारा 101 से अधिक औषधीय एवं फलदार पेड़ो का वृक्षारोपण किया एवं उक्त पेड़ो के देखरेख की व्यक्तिगत रूप से करने का प्रण लिया। ज्ञात हो की जीवाजी क्लब परिवार हमेशा से ही पर्यावरण के लिये समय समय पर जागरुकता का परिचय देते हुए इस तरह के आयोजन करते रहे है, गत वर्ष भी जीवाजी क्लब ने अपने सदस्यो को 1000 से ज्यादा पौधे नि:शुल्क प्रदान किये थे।
Post a Comment