Header Ads

test

पुलिस महा- निरीक्षक दीपका सूरी होशंगाबाद ज़ोन ने किया हरदा का दौरा, पुलिस टीम की अच्छे कार्यों हेतु प्रशंसा की व और बेहतर करने हेतु मार्ग दर्शन दिया

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट  

हरदा:-





 पुलिस महा- निरीक्षक होशंगाबाद ज़ोन श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा जोन में पदस्थापना उपरांत आज 01/10/2021 को हरदा जिले का दौरा किया गया, इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, नवनिर्मित थाना भवनों, पुलिस बल के निवास - स्थानों आदि का निरीक्षण किया एवं थानों में अधि./कर्म. सभी के लिए अनुकूल एवं उपयुक्त कार्यस्थल व परिवेश निर्मित करने पर जोर दिया ताकि प्रत्येक पुलिसकर्मी कुशलता से अपना कार्य कर सकें इसके साथ ही वे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हरदा के साथ आगामी स्वामित्व योजना के शुभारंभ हेतु आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंची व  अन्य इंतजामों की समीक्षा की, इसी के साथ आगामी त्यौहारों में पुलिस इंतजाम की जानकारी भी उनके द्वारा ली गई व महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए गए इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के साथ जिले के समस्त अधिकारियों एसडीओपी, थाना चौकी प्रभारी की मीटिंग भी पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में ली गई मीटिंग के दौरान उन्होंने  संगठित अपराधों, संपत्ति संबंधी अपराधों, महिला अपराधों आदि में बेहतर कार्य करने हेतु टीम को मार्गदर्शन प्रदान दिया बैठक में पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी थानों की वस्तुस्थिति एवं अपराधों के संबंध में आईजी होशंगाबाद को अवगत कराया व समस्त पुलिस कार्यवाहीयों को प्रेजेंटेशन एवं तुलनात्मक चार्टों के माध्यम से आईजी होशंगाबाद के समक्ष रखा आई जी होशंगाबाद द्वारा पिछले दिनों की गई त्वरित  क्राइम ट्रेशिंग, गांजा तस्करी खुलासे, क्राईम डिटेक्शन में थर्ड आई अर्थात सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल, गुमशुदा की अधिकाधिक दस्तयावी एवं ऐसे ही अनेक मामलों में हरदा पुलिस कप्तान एवं उनकी टीम की कार्यवाही की प्रशंसा की गई आईजी होशंगाबाद द्वारा सभी थाना प्रभारियों से भी अपने अपने क्षेत्र की वस्तुस्थिति व कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई व बेहतर कार्य निष्पादन हेतु उन्हें  मार्गदर्शन दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं