Header Ads

test

ग्वालियर के महिन्द्रा कम्पनी के रोयल आटोमोबाइल शोरूम पर हुई एक्स यूं वी 700 की लांचिंग

मुख्य अतिथि रहे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा



अतिथि के रुप में मौजूद रहीं प्रवी धोलाखंडी फेश आफ ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया 2021



ग्वालियर- ग्वालियर के शिवपुरी रोड स्थित महिन्द्रा कम्पनी के फोरवीलर गाड़ियों के रोयल आटोमोबाइल शोरूम पर आज मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा जी की मौजूदगी में और प्रवी धोलाखंडी फेश आफ ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया 2021 की गरिमामई उपस्थिति में आज महेन्द्रा कम्पनी की नई तकनीक और आधुनिक गाड़ी एक्स यूं भी 700 की लांचिंग की गई ।इस मौके पर शो रूम के ओनर क्रष्णकान्त समाधिया,मोहन कान्त समाधिया, हरिकांत समाधिया,विजय कान्त समाधिया,ऋषभ समाधिया, आलोक शर्माऐ एस एम ,राजेश तिवारी जी एम मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं