Header Ads

test

"यातायात पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही, पालकों को बुलाकर दी समझाइश"

 हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट  

हरदा:-




 पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना टीम द्वारा शहर में वाहन चलाने वाले नाबालिग वाहन चालकों एवं उनके पालकों को समझाइश दी गई व चालानी कार्यवाही की  गई इस दौरान संपूर्ण शहर में घूम कर थाना यातायात की टीम द्वारा ऐसे 18  नाबालिक वाहन चालकों व उनके पालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व उन्हें तोडने पर हो सकने वाले नुकसान व चालानी कार्यवाही के संबंध में भी बताया गया व नियम न तोडने की हिदायत दी गई साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी ,गुर्जर बोर्डिंग, स्टेडियम एरिया स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे ,घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी, मोहन सिंह राजपूत ,प्र.आर. महेश शर्मा,आरक्षक - अभिषेक , होशियार सिंह , विमल एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं