मंगल सिंह लोधी मैकेनिकल एंड आटोमेशन इंजीनियरिंग विभाग में बने असिस्टेंट प्रोफेसर।
करेरा:-
शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के ग्राम देहरेटा अब्बल निवासी मंगलसिंह लोधी जी को सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट,विदिशा के मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ, उनका चयन होने की खुशी में करेरा नगर आगमन पर समाज द्वारा उनका माल्यार्पण व तिलक कर बधाई दी गईं।आप भविष्य में सफलता की ऊचाइंयों पर पहुंचे और सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी लोधी समाज का नाम रोशन करें,हम समस्त समाजबंधु ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं। इस अवसर पर महेश लोधी शिक्षक, रामवरन सिंह लोधी शिक्षक, लोकेश लोधी शिक्षक, चरण सिंह (खेल शिक्षक), चंद्रभान सिंह लोधी, दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार, सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment